Lifestyle News - जीवनशैली

ना डाइटिंग ना एक्सरसाइज, अब नींद से कम करें वजन

वजन कम करने के लिए लोग योगा, एक्सरसाइज, रनिंग,जॉगिंग करते हैं। कई अलग-अलग तरह के डायट प्लान करते हैं। लेकिन अगर आपसे कोई ये कहे कि नींद लेने से भी आपका वजन कम हो सकता है तो शायद इस बात पर आपके लिए भरोसा करना बहुत मुश्किल हो जाएगा। लेकिन यकीन मानिए ऐसा है। आइए आपको बताते हैं कैसे नींद लेने से आपका वजन कम हो सकता है।
दरअसल, नींद का कनेक्शन आपके वजन के घटने से ऐसा है कि जब हम सोते हैं उस वक्त हमारा बॉडी रिपेयर मोड़ में होता है। ऐसे में जो लोग हर रोज अपनी नींद पूरी नहीं लेते हैं उनके शरीर का सिस्टम बिगड़ जाता है। हार्मोन डिस्बैंलेस हो जाते हैं,जिस वजह से उनका शरीर मोटा होना शुरू हो जाता है। रात को ज्यादा मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें,देर रात तक बैठकर सीरियल नहीं देखें,रात को फोन पर बात करना बंद कर दें। नींद पूरी लें वरना लगातार ऐसा करने से एक समय बाद आपके शरीर का सिस्टम खराब हो जाएगा।
जब हम सो रहे होते हैं उस वक्त हमारा शरीर नार्मल फंक्शन करते रहता है। ऐसे में शरीर को एनर्जी की जरूरत होती हैं। सोते समय जिस एनर्जी से हमारा शरीर काम करता है। यह एनर्जी कैलरी को बर्न करने में मदद करता है। आप जितनी अच्छी नींद लेगें उतनी ही आपकी कैलरी बर्न होगी।
अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि रात को जल्दी खाना खाकर सो जाएं। अगर आप देर रात तक जागेंगे तो जाहिर सी बात है आपको रात में भूख लगेगी। देर रात जब लोगों को भूख लगती है उस वक्त ज्यादातर लोग स्नैक्स या फिर मैगी खाना पसंद करते हैं। यह दोनों ही चीजें वजन घटाने वालों को नहीं खाना चाहिए। यदि आप खाते हैं तो एक रात में उनका दो से तीन किलो वजन बढ़ता है।

Related Articles

Back to top button