दिल्लीराष्ट्रीय

नितीश कुमार का अहम् फैसला, प्रशांत किशोर को बनाया पार्टी का राष्ट्रिय उपाध्यक्ष

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है पार्टियां अपना आधार और संगठन मजबूत करने में लग गई हैं। इसी के मद्देनजर जनता दल यूनाइटेड ने एक बड़ा फैसला लिया है। देश के प्रमुख सियासी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) को पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया है। पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने आज (मंगलवार) इस बात की घोषणा की है। प्रशांत ने कुछ समय पहले ही जदयू राज्य कार्यकारणी की बैठक में नीतीश कुमार के समक्ष जेडीयू की सदस्यता ली थी। प्रशांत किशोर ने इस दौरान कहा था कि बिहार से अपनी नई पारी शुरू करते हुए बहुत उत्साहित हैं। उस दौरान नीतीश कुमार ने टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा था, ‘मैं आपको बता रहा हूं, प्रशांत किशोर भविष्य हैं।’ बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रणनीतिक सलाहकार थे। वहीं साल 2015 में में बिहार विधानसभा के समय उन्होंने जदयू के लिए भी काम किया था। प्रशांत किशोर इंडिया पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के संस्थापक हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश और पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिये काम कर चुके हैं। प्रशांत किशोर यूनाइटेड नेशन्स में हेल्थ वर्कर रहे हैं, लेकिन 2011 में वे भारत लौटे और राजनीतिक पार्टियों के इलेक्शन कैंपेन और स्ट्रैटजी बनाने का काम करने लगे। बताया जाता है कि वे बिहार बॉर्डर से सटे यूपी के बलिया जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर गुजरात में कैंपेन शुरू किया। 2012 में उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कैंपेन की कमान अपने हाथों में ली। उस दौर में प्रशांत, मोदी के साथ सीएम आवास में रहते थे।

Related Articles

Back to top button