मनोरंजन

नीना गुप्ता ने ‘द लास्ट कलर’ के लिए जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

नई दिल्ली : अभिनेत्री नीना गुप्ता ने एक बार फिर अपने अभिनय से झंडे गाड़ दिए हैं। नीना को इंडियन फिल्म फेस्टिवल बोस्टन में सर्वश्रेष्ठ फिल्म अभिनेत्री समेत दो अवॉर्ड मिले हैं। नीना को यह अवॉर्ड उनकी फिल्म द लास्ट कलर के लिए मिला है। साथ ही इस समारोह में द लास्ट कलर को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का भी पुरस्कार मिला है। यह फिल्म वृंदावन और वाराणसी में रहने वाली विधवाओं पर आधारित है। द लास्ट कलर का फर्स्ट लुक कांस फिल्म फेस्टीवल में सामने आया था। इसके बाद यह दुनिया भर के कई फिल्म फेस्टीवल में दिखाई गई। इसमें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टीवल और इंडी मेम फिल्म फेस्टीवल भी शामिल हैं। नीना ने इंस्टा पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर कर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। हाल में नीना को आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म बधाई हो के लिए भी काफी तारीफें मिली थीं।

नीना ने कहा है कि वह हमेशा से मजबूत महिलाओं का किरदार अदा करती हैं। पर वह साथ ही मुश्किल में फंसी महिलाओं की भी भूमिका अदा करना चाहती हैं। नीना ने कहा, मुझे शुरू से ही मजबूत महिलाओं के किरदार मिले। मीडिया में मेरी छवि भी सशक्त महिला की बना दी गई। इसका कारण मेरी निजी जिंदगी थी। मैं संकट में फंसी लड़कियों के किरदार भी करना चाहती थी, लेकिन मुझे इसका मौका ही नहीं मिला। नीना बताती हैं कि अक्सर ऑडिशन के बाद उन्हें रोल नहीं मिलता है। बधाई हो की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद भी उन्हें डर लग रहा था कि यह रोल किसी और को न मिल जाए। इसलिए उन्होंने डायरेक्टर अमित शर्मा से मिलकर कहा कि उन्हें यह रोल चाहिए।

Related Articles

Back to top button