International News - अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने कहा-काठमांडू में चलेगी चीन की इलेक्ट्रिक बस

नेपाल के प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली ने मंगलवार को चीन से खरीदी गई इलेक्ट्रिक बस का उद्घाटन किया। उन्होंने दावा किया कि आगामी 2020 तक नेपाल में 20 फीसदी ऐसी इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर दौड़ेंगी। ओली इलेक्ट्रिक बस के जरिए पुल्चोक से सिंहदरवार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे। बस में प्रधानमंत्री ओली के साथ पर्यटन मंत्री रवींद्र अधिकारी, नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी संसदीय दल के उपनेता सुभाष चंद्र नेम्वाड, काठमांडू महा नगरपालिका के मेयर विद्यासुंदर शाक्य, ललितपुर महानगर पालिका के मेयर चिरिबाबू महर्जन के अलावा अन्य लोग सवार थे।

चीन की कंपनी से एक बस दो करोड़ रुपये में खरीदी गई है। फिलहाल, चीन से पांच इलेक्ट्रिक बसों का सौदा हुआ है। यात्रा के दौरान ओली ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि 2020 तक नेपाल में 20 फीसदी इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। फिलहाल बस में 19 सीटें हैं लेकिन खड़े होकर इसमें 35 लोग यात्रा कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button