अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयअपराधटॉप न्यूज़फीचर्ड

नेपाल स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर धमाका

काठमांडो : नेपाल के बिराटनगर में भारतीय वाणिज्य दूतावास कार्यालय के बाहर बम धमाका हुआ जिससे परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। विस्फोट रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर हुआ था और इससे दीवार में छेद हो गया। घटना के समय कोई भी कार्यालय में मौजूद नहीं था। बिराटनगर नेपाल की औद्योगिक राजधानी है और बिहार की सीमा से करीब छह किलोमीटर उत्तर में स्थित है।
मोरांग के एसपी अरुण कुमार बीसी ने कहा कि धमाका बीती रात इमारत के पीछे खुली जगह पर हुआ, जिससे दीवार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस धमाकों के कारणों की जांच कर रही है। अधिकारियों को संदेह है कि यह धमाका स्थानीय राजनीतिक समूह के कार्यकर्ताओं ने किया है। यह एक अस्थायी कार्यालय है जिसे नेपाल और उत्तरी बिहार में बाढ़ के दौरान स्थापित किया गया था और तभी से वहां काम जारी है।

Related Articles

Back to top button