उत्तराखंडटॉप न्यूज़

सिंचाई विभाग ने नैनी झील को बचाने के लिए नैनीताल में की पानी सप्लाई में कटौती

उत्तराखंड के सिंचाई विभाग ने नैनी झील के गिरते जल स्तर को देखते हुए जल आपूर्ति में कटौती करने का फैसला किया है। इसके तहत नैनी झील से प्रतिदिन मिलने वाले 14 मिलियन लीटर जल को घटाकर 8 मिलियन लीटर कर दिया जाएगा।नैनी झील को बचाने के लिए नैनीताल में की जाएगी पानी सप्लाई में कटौती

दरअसल आईआईटी रूड़की, नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हाइड्रॉलजी रूड़की और देहरादून के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ सोइल ऐंड वाटर कंजर्वेशन के एक्सपर्ट्स ने मिलकर एक सर्वे किया था जिसके बाद गिरते जलस्तर को लेकर सिफारिशें जारी की गई थीं। 

प्रस्ताव के बारे में बताते हुए सिंचाई विभाग के चीफ इंजिनियर ललित कुमार ने कहा, ‘सर्वेक्षण के निष्कर्ष के मुताबिक झील के पानी के सप्लाई में कटौती का तुरंत कदम उठाकर ही नैनी झील को सुरक्षित किया जा सकता है। इसके बाद ये अनुमान लगाया गया कि प्रतिदिन 8 मिलियन लीटर पानी कस्बे की जरूरत को पूरा करने के लिए पर्याप्त होगा।’ 

ललित ने आगे बताया, ‘वाटर सप्लाई में कटौती अगले कुछ महीनों के लिए किया जाएगा जब यहां पर्यटकों की आवाजाही कम रहेगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि गर्मियों में जब पर्यटकों का आवागमन यहां बढ़ जाएगा तो वाटर सप्लाई फिर से 14 मिलियन लीटर करने पर विचार करेंगे लेकिन इससे ज्यादा नहीं। 

Related Articles

Back to top button