फीचर्डराष्ट्रीय

नोटबंदी, सर्जिकल स्ट्राइक पर आज विपक्ष के हमलों का लोकसभा में जवाब दे सकते हैं मोदी

संसद में आज का सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है| पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेंगे और विपक्ष के हमलों का जवाब देंगे| सोमवार को कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़ने ने लोकसभा में नोटबंदी और बजट को लेकर मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला था| पीएम मोदी विपक्ष के हमलों का जवाब दे सकते हैं|

राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा की शुरुआत हुई थी. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश के हित में इस सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं|बड़े फैसलों के लिए 56 इंच का सीना चाहिए होता है जो पीएम मोदी के पास है|

जवाब में उतरे लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजुर्न खड़गे. खड़गे ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए कांग्रेस का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए, जिसकी बदौलत गरीब परिवार से आने वाले नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन पाए| राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस ने 70 सालों तक लोकतंत्र को बचाए रखा. उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के इस बयान की आलोचना की, जिसमें उसने बार-बार कहा है कि कांग्रेस ने वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद भी कुछ नहीं किया|

खड़गे के लगभग एक घंटा 40 मिनट लंबे भाषण के दौरान सरकार पर हमले को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों की कांग्रेस के सदस्यों के साथ कई बार नोकझोंक हुई| खड़गे ने नोटबंदी को लेकर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण हुई मौतों के लिए माफी मांगनी चाहिए| नोटबंदी की चर्चा करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘कई लोगों की मौत हो गई. कम से कम प्रधानमंत्री को लोगों से माफी मांगनी चाहिए थी| आप अब भी माफी मांग सकते हैं|’

टीएमसी सांसद करेंगे विरोध

इस बीच, तृणमूल कांग्रेस के सांसद संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. टीएमसी सांसद चुनाव सुधार और चुनाव की स्टेट फंडिंग की मांग के साथ प्रदर्शन करेंगे| सोमवार को टीएमसी सांसदों ने चिट फंड घोटाले में अपने सांसदों की गिरफ्तारी पर भी विरोध जताया था|

Related Articles

Back to top button