International News - अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डस्पोर्ट्स

न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करें धौनी, कुक : आईसीसी

dhoni-cookदुबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के कप्तानों क्रमश: महेंद्र सिंह धौनी और एलिस्टर कुक से संयम बरतने और आईसीसी की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करने के लिए कहा। गौरतलब है कि इंग्लैंड में चल रहे टेस्ट श्रृंखला के दौरान रवींद्र जडेजा और जेम्स एंडरसन विवाद मामले पर आए आईसीसी के फैसले की धौनी और कुक दोनों ने आलोचना की थी। धौनी ने जहां जडेजा पर 5० फीसदी मैच शुल्क का जुर्माना लगाए जाने वाले फैसले की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘‘फैसला लेते वक्त अनेक चीजों को अनदेखा किया गया।’’ दोनों टीमों के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन जडेजा और एंडरसन के बीच झड़प हो गई थी। जिसके बाद भारत ने एंडरसन पर जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने के लिए श्रेणी-3 का आरोप लगाया जबकि इंग्लैंड ने जडेजा पर श्रेणी-2 का आरोप लगाया था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि धौनी और कुक द्वारा दिए गए बयान आईसीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया पर सवाल उठाने वाला है। आईसीसी द्वारा जारी वक्तव्य में रिचर्डसन ने कहा ‘‘कुक और हाल ही में धौनी ने ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट मैच के दौरान उपजे विवाद पर हाल ही में सार्वजनिक बयान दिए। धौनी का बयान गंभीर और आईसीसी की अनुशासनात्मक प्रक्रिया को कमतर बताने वाला है।’’ आईसीसी ने जडेजा पर जुर्माना लगाने के मैच रेफरी डेविड बून के फैसले का बचाव भी किया।

Related Articles

Back to top button