ज्ञान भंडार

न्यूजीलैंड पहुंची टीम इंडिया, इस नन्हे फैंस ने विरुष्का का ऐसे किया स्वागत

कंगारुओं को धूल चटाने के बाद विराट की सेना अब कीवियों के देश पहुंच चुकी है. भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑकलैंड पहुंची है. कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 23 जनवरी से अपने न्यूजीलैंड दौरे का आगाज करेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और इसके बाद 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है.

रविवार को ऑकलैंड एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जोरदार स्वागत हुआ. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली का हौसला बढ़ाने वाली उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा अब भारतीय कप्तान के साथ न्यूजीलैंड भी साथ आई हैं.

इस दौरान विराट और अनुष्का के दो नन्हे फैंस भी एयरपोर्ट पर नजर आए. एक लड़की ने अपनी टी-शर्ट पर ‘मैं अनुष्का शर्मा की फैन हूं’ लिखा हुआ था और एक लड़के ने अपनी टी-शर्ट पर ‘मैं विराट कोहली का फैन हूं’ लिखा था.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती है. वनडे में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले न्यूजीलैंड बेहद मजबूत टीम है. 2014 के पिछले दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वनडे सीरीज में 4-0 से मात दी थी.

मौजूदा दौरे की वनडे सीरीज 23 जनवरी से शुरू होगी. पहला मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा. सीरीज के सारे वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होंगे.

न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. वर्ष 1976-2014 के दौरान भारत ने कीवियों के खिलाफ उसकी धरती पर 34 वनडे खेले हैं. जिनमें से भारत ने सिर्फ 10 ही जीते हैं, 21 में उसे हार मिली है. एक मुकाबला टाई पर छूटा, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे.

न्यूजीलैंड में भारत की यह 8वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है. कीवियों की सरजमीं पर भारत ने अब तक एक ही द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. उसने 4 सीरीज गंवाई है, दो ड्रॉ रही.

न्यूजीलैंड में खेली गई वनडे सीरीज में भारत का रिकॉर्ड
1. 1975-76: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी2. 1980-81: न्यूजीलैंड 2-0 (2) से विजयी
3. 1993-94 : ड्रॉ- 2-2 (4)
4. 1998-99 : ड्रॉ- 2-2 (5)
5. 2002-03: न्यूजीलैंड 5-2 (7) से विजयी
6. 2008-09: भारत 3-1 (5) से विजयी
7. 2013-14: न्यूजीलैंड 4-0 (5) से विजयी

Related Articles

Back to top button