Uncategorized

पंजाब भर में लगेंगे 21 से 31 अगस्त तक रोजगार मेले

लुधियाना, : कैप्टन सरकार ने किसानों के दो लाख रूपये तक के कर्ज माफी के ऐलान के बाद अब अपने दूसरे चुनावी वायदे बेरोजगारी को नौकरी देने की ओर कदम बढाना शुरू कर दिया है। जिसके तहत पंजाब भर के अलग अलग हिस्सों में 21 से 31 अगस्त तक रोजगार मेले लगाए जांएगे जिसमें पूरे विश्व भर से निजी कंपनियां युवाओं को उनकी योगयता के अनुसार नौकरियां देंगी। इसी प्रकार का दावा आज लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के एमपी रवनीत सिंह बिट्टू ने पत्रकारों के समक्ष किया। एमपी बिट्टू ने दावा किया कि यह रोजगार मेले हर महीने जारी रहेंगे तथा हर घर नौकरी के वायदे का प्रथम कदम होगा।

एमपी बिट्टू ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चुनाव मैनिफेस्टों में हर घर एक नौकरी देने का वायदा किया गया था। इसी वायदे के पहले कदम में सरकार द्वारा प्रदेश भर में रोजगार मेले लगाकर पचास हजार नौकरियां देने का लक्ष्य है। इन मेलों में पूरे वल्र्ड से निजी कंपनियां युवाओं को उनकी योगयात के हिसाब से नौकरी देंगी। इसके लिए युवाओं को संबंधित वेबसाइट पर जाकर अपनी योगयता के सर्टीफिकेट भरने होंगे। लुधियाना में 25 अगस्त को आईटीआई कालेज में यह मेला आयोजित होगा। जिसके बारे में पार्टी व सरकार स्तर पर प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक युवाओं को नौकरियां मिल सके। यह अंत नहीं है। नौकरी न मिलने वाले को भत्ता मिलेगा तथा लगातार ऐसे मेले लगते रहेंगे। इस मौके बिट्टू ने अकालियों द्वारा तरनतारन के पुलिस थाना चोहलां साहिब में घेराव करने बारे कहा कि असल में यह उस पूंछ की तरह है जोकि अभी सीधी नहीं हुई है। इनके दिमाग पर अभी सत्ता का भूत सवार है तथा यह वहीं गुंडागर्दी कर रहे है जोकि अपने दस साल के शासनकाल में करते आ रहे है। इन पर कार्रवाई करने पर यह बदलखौरी का शोर मचाते है लेकिन कानून इनसे सखती से निपट रहा है। छह महीने में इनका ताकत भूत उतर जाएगा।

Related Articles

Back to top button