ज्ञान भंडार

पंजाब भाजपा ने सलारिया को दी क्लीन चिट

लुधियाना : भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रधान विजय सांपला ने एक महिला द्वारा रेप व धोखाधडी के आरोपों में फंसे गुरदासपुर लोकसभा उपचुनाव से पार्टी कैंडिडेट स्वर्ण सलारिया को क्लीन चिट देते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि सलारिया पर कभी पहले ऐसे आरोप नहीं लगे है, जो फोटो वायरल हुई है, पता नहीं कब की है। किसी की पृष्ठभूमि को निकालना और पुरानी व्यक्तिगत जीवन की बातों को बाहर लाना गंदी सियासत है। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल पर मानहानी का केस दायर करने के संबंध पर उन्होंने कहा कि बिल्कुल सलारिया मानहानी का केस करेंगे क्योंकि वित्तमंत्री बादल जैसे व्यक्ति द्वारा ऐसी घटिया राजनीति करना बेहद निंदनीय है।

आज लुधियाना में मुद्रा प्रमोशन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा चाहे तो कांग्रेस के नेताओं के बहुत से कच्चे चि_े लोगों के पास है। लेकिन भाजपा के पास मौजूदा केंद्र सरकार व पूर्व पंजाब सरकार द्वारा किए गए कामों की लंबी चौडी सूची है तथा भाजपा मुद्दों की राजनीति करती है। हमारे पर कोई आरोप नहीं है। लेकिन पंजाब सरकार लोगों का ध्यान भटकाने कांग्रेस ऐसे घटिया सियासत चल रही है। सांपला ने यह भी कहा कि कांग्रेस अपनी हार को वैचारिक तौर पर स्वीकार कर चुकी है। कांगे्रस के पास कोई भी मुद्दा नहीं रहा। सांपला के अनुसार छह महीने में कोई काम नहीं किया जो कि जनता को बता सके। न तो पहले केंद्र सरकार व न ही अब पंजाब में सत्ता में आने के बाद कुछ नहीं किया। इसलिए हल्की व नीच राजनीति पर उतर आई है।

Related Articles

Back to top button