State News- राज्य

पंजाब में छापेमारी के दौरान हथियारों के जखीरे के साथ 10 तालिबानी आतंकी गिरफ्तार

पंजाब प्रांत में छापे के दौरान पाकिस्तानी अधिकारियों ने दस तालिबानी और जमात-उल-अहरार के आतंकियों को हथियारों के एक बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है।   पाकिस्तान द्वारा तोबा टेक सिंह जिले के चेक 330 जेबी सेवोवाल में आतंकियों को हिरासत में लिया गया जो कि लाहौर से तकरीबन 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। 

म्यांमार: 48 घंटों से जारी हिंसा, जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमान

पंजाब में छापेमारी के दौरान हथियारों के जखीरे के साथ 10 तालिबानी आतंकी गिरफ्तारयह पाकिस्तानी रेंजर्स के द्वारा चलाया गया एक संयुक्त अभियान था इसमें लोकल पुलिस और खुफिया बलों के कई अधिकारी शामिल थे। पुलिसकर्मियों के  कहे मुताबिक, इस दौरान किसी को भी गांव में प्रवेश या जाने की अनुमति नहीं दी गई।

जिसका नतीजा यह रहा कि कई घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिसकर्मियों ने 10 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के पास से 30 बोरे, 86 पिस्तौल, 12 बोरए पिस्तौे, 12 बोरे राइफल और 7 एमएम राइफल भी बरामद की है।

जानें दिन- मंगलवार 29 अगस्त 2017, का राशिफल

इसके अलावा संदिग्धों के पास से मोबाइल फोन्स के 116 मॉडल भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के लिए संदिग्धों को अज्ञात जगह भेज दिया गया है। 

 

Related Articles

Back to top button