BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

पकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना केंद्र सरकार का लक्ष्य

नई दिल्ली : सरकार जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब अगला कदम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस भारत का हिस्सा बनाना है। इस बात की पुष्टि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने करते हुए कहा कि हमारा अगला अजेंडा पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है। ऊधमपुर-कठुआ लोकसभा सीट से चुनकर आने वाले जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि यह केवल मेरी या मेरी पार्टी की प्रतिबद्धता नहीं है बल्कि यह 1994 में पी. वी. नरसिंह राव के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा सर्वसम्मति से पारित राज्यमंत्री सिंह ने कहा कि अभी विश्व का रुख भारत के प्रति अनुकूल है। कुछ देश जो भारत के रुख से सहमत नहीं थे, अब वे हमारे रुख से सहमत हो गए हैं।

सिंह ने कहा कि कश्मीर में आम आदमी मिलने वाले लाभों को लेकर खुश है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में कश्मीर न तो बंद है और न ही कर्फ्यू के साए में है, बल्कि वहां सिर्फ कुछ पाबंदियां लगी हुई हैं। देश विरोधी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें जल्द उस मानसिकता को बदलना होगा कि वे कुछ भी करने के बाद बच नहीं पाएंगे। सिंह ने पत्रकारों से कहा कि हमें ऐसे बयानों (कश्मीर कर्फ्यू के साए में है और पूरी तरह से बंद है) की निंदा करने की जरूरत है। कश्मीर बंद नहीं है। वहां कर्फ्यू नहीं है। अगर कर्फ्यू होता तो लोगों को ‘कर्फ्यू पास’ के साथ बाहर निकलना होता। मंत्री ने बताया कि कश्मीर में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button