अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्डराजनीति

पकिस्तान के आर्मी चीफ से गले मिले नवजोत सिंह सिद्धू, कांग्रेस असहज, हो सकता है बवाल


इस्लामाबाद : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज इस्लामाबाद में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। समारोह के दौरान सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलते नजर आए। सिद्धू संग बाजवा की इस तस्वीर ने कांग्रेस को असहज स्थिति में डाल दिया है। यही नहीं, समारोह के दौरान सिद्धू को पाक अधिकृत कश्मीर के राष्ट्रपति मसूद खान के पास भी बिठाया गया था।

गौरतलब है कि सिद्धू के पाकिस्तान जाने को लेकर बीजेपी पहले से ही उन पर हमलावर है। हालांकि कांग्रेस को इस पर बीजेपी और उसके समर्थकों की ओर से घेरा जा सकता है। ज्ञात हो कि पूर्व कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के भी पाकिस्तान जाने पर कई बार बीजेपी उस पर हमलवार रही है। ऐसे में सिद्धू का पाकिस्तान जाना एक बार फिर से कांग्रेस के गले की फांस बन सकता है। इससे पहले सिद्धू ने कहा था कि वह पाकिस्तान में अमन के संदेश के साथ पहुंचे हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि जोड़ने वाले का कद हमेशा बड़ा होता है। सिद्धू के पाक आर्मी चीफ से गले मिलने पर ऐसा लग रहा है कि बवाल हो सकता है क्योंकि पहले ही उनके पाकिस्तान जाने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button