ब्रेकिंगराज्य

पटना का हनुमान मंदिर अयोध्या के लिए देगा 10 करोड़ रुपए

पटना :  उच्चतम न्यायालय ने विवादित जमीन का मालिकाना हक रामलला को दिया है। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अपना फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह स्पष्ट कह दिया कि मस्जिद के लिए मुस्लिमों को सरकार पांच एकड़ जमीन उपयुक्त स्थान पर देगी। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बिहार के प्रसिद्ध और राजधानी पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर ने भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने का निर्णय लिया है। पटना का महावीर मंदिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने में आर्थिक सहयोग करेगा।

महावीर मंदिर न्यास समिति ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जानकारी के मुताबिक, हर साल महावीर मंदिर न्यास समिति 2 करोड़ रुपए की मदद करेगा। इसकी जानकारी न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल ने दी। इस मामले की जानकारी देने के साथ ही आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि पटना का महावीर मंदिर अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन का प्रबंध करेगा। भोजन का यह प्रबंध पूरे साल दिन और रात चलता रहेगा। जैसे ही अयोध्या में स्थिति सामान्य होगी वैसे ही पटना हनुमान मंदिर की ओर से य़ह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button