Crime News - अपराधInternational News - अन्तर्राष्ट्रीय

पति की हत्या कैसे करें, पर निबंध लिखने वाली लेखिका तलाक को खर्चीला बताया, जाने

नई दिल्ली : रोमांटिक उपन्यास लिखने वाली अमेरिकी महिला को अपने “हज्बंड की हत्या के आरोप में अरेस्ट” किया गया है। 68 वर्षीय लेखिका “नैन्सी क्राम्पटन ब्रॉफी” पर 63 वर्षीय पति डेनियल ब्रॉफी पर हत्या का आरोप है। 2 जून को डेनियल के पति की हत्या हुई थी, और खुद नैन्सी ने इस पर शोक संदेश भी फेसबुक पर लिखा था। दिलचस्प बात यह है, कि नैन्सी ने “हाउ टू मर्डर योर हज्बंड” नाम से एक उपन्यास भी लिखा था। फॉक्स न्यूज के मुताबिक रोमांस राइटर क्राम्पटन ब्रॉफी ने कई किताबें लिखी हैं, जिन्हें सेल के लिए ऐमजॉन पर भी लिस्टेड किया गया था। यही नहीं नैन्सी ने 2011 में पति की हत्या के तरीकों को लेकर एक निबंध भी लिखा था। एक वेबसाइट के मुताबिक नैन्सी ने इस निबंध में हत्या को लेकर अपने विचार बताए थे। “रोमांटिक सस्पेंस राइटर” के तौर पर मैंने हत्या और उसके बाद होने वाली पुलिस की प्रक्रिया को लेकर कई घंटे तक सोचा। यही नहीं इस निबंध में उसने हत्या के मुकाबले तलाक को खर्चीला करार दिया था|

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button