ज्ञान भंडार

पर्यटन बातचीत को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा रास्ता

images-1जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का कहना है कि पर्यटन बातचीत को बढ़ावा देने का बेहतर रास्ता है। राज्य सरकार जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के आधारभूत ढांचे को विश्व स्तरीय बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश के कई शहरों से आए टूर ऑपरेटरों के प्रतिनिधिमंडल से महबूबा बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि पर्यटन से लोगों को एक-दूसरे के बारे में जानने का अवसर मिलता है। पर्यटक अपने राज्य के अंबेसडर होते हैं। किस क्षेत्र में कैसे हालात हैं, यह एक पर्यटक बेहतर ढंग से बता सकता है। उन्होंने टूर ऑपेरटरों से अनुरोध किया कि वे पर्यटकों को जम्मू-कश्मीर आने के लिए सिर्फ आर्थिक लाभ के लिए आने के लिए न कहें बल्कि उन्हें जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ जोड़ने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि राज्य में विश्व स्तरीय पर्यटन ढांचा हो। पर्यटक स्थलों तक सड़कें, ठहरने की व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए थीम पर आधारित पार्क विकसित किए जा रहे हैं। यही नहीं विरासत देखने के शौकीन और ट्रेकिंग करने वालों के लिए और स्थल विकसित हो रहे हैं। राज्य के हर पर्यटक स्थल में हर मौसम में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने फिर दोहराया कि जम्मू कश्मीर देश भर में सबसे सुरक्षित पर्यटक स्थल है विशेषकर महिलाओं के लिए। पांच महीनों में धरना प्रदर्शनों के बावजूद यहां पर लोग पर्यटकों की बहुत देखभाल करते हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुंबई, बंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली अहमदाबाद व अन्य शहरो से 22 टूर ऑपरेटर आए थे। पयर्टन विभाग के सचिव फारूक अहमद भी मौजूद थे। – 

Related Articles

Back to top button