स्पोर्ट्स

पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन

WWE में साल 1988 में शुरू होने वाला द रॉयल रंबल – सर्वाइवर सीरीज़, समरस्लैम और रैसलमेनिया की तरह इलीट पे-पर-व्यू का सबसे जाना-माना और प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजनों में से एक है. इन इवेंट्स को “द बिग फोर” भी कहा जाता है. प्रत्येक वर्ष जनवरी में होने वाले इस इवेंट को इसके इतिहास, अनिश्चितता और रैसलमेनिया सीजन की आधिकारिक शुरुआत का प्रतिनिधित्व करने की वजह से प्रशंसक काफी उत्सुक होते हैं.पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच का आयोजन

WWE के सभी फैंस को इसका साल भर से इंतज़ार रहता है, और इन चारों इवेंट्स के लिए उनका क्रेज का लेवल मानो आसमान पर रहता है. इवेंट के विजेता को रैसलमेनिया के मेन इवेंट में सीधा प्रवेश मिलता है. लेकिन कुछ लोग विमेंस रंबल मैच नहीं होने के कारण इस इवेंट पर सवाल उठाते रहें हैं. और इस मैच को एक डिस्क्रिमिनेशन का नाम देते आये है.

समय के साथ-साथ चीजें बदल गई हैं और कंपनी ने महिला रैसलर्स के लिए भी रंबल मैच का आयोजन कराने का फैसला किया है. इस फैसले को मद्देनज़र रखते हुए कुछ 5 विमेंस रैसलर्स हैं, जिनसे यह उम्मीद लगाई जा रही है जो पहला विमेंस रॉयल रंबल मैच जीत सकती हैं.

1. रोंडा राउज़ी.
2. असुका.
3. बेली.
4. नाया जैक्स.
5. सारा लोगन.

Related Articles

Back to top button