उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स

पांचवी जूनियर, थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स) राष्ट्रीय प्रतियोगिता आठ दिसम्बर से

लखनऊ : पांचवी जूनियर, सब-जूनियर थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स) राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन आगामी आठ व नौ दिसम्बर को केडीसिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में किया जा रहा है। यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स) एसोसिएशन के तत्वावधान में होने वाली तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित बिहार, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखण्ड एवं पंजाब आदि विभिन्न राज्यों के लगभग 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। आज इस संबंध में आयोजित एक प्रेस वार्ता में यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स)एसोसिएशन के महासचिव विनोद कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गो में 5 वर्ष से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग में बालक व बालिका आयु वर्ग में सब जूनियर व जूनियर के 12-12 भार वर्गो में मुकाबले होंगे।

इन भार वर्गो में सेमीफिन (14-19 किलोग्राम), फिन (20-24 किलोग्राम), लाइट फ्लाई (25-29 किलोग्राम), फ्लाई (30-34 किलोग्राम), बैंटम (35-39 किलोग्राम), फेदर (40-44 किलोग्राम), लाइट (45-49 किलोग्राम), लाइट वेल्टर (50-54 किलोग्राम), वेल्टर (55-59 किलोग्राम), लाइट मिडिल (60-64 किलोग्राम),  मिडिल (65-69 किलोग्राम) एवं लाइट हैवी (70-74 किलोग्राम) शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में दांव पर लगे 24 स्वर्ण, 24 रजत व 24 कांस्य पदकों के लिए बालक व बालिका अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विभिन्न वर्गों में सम्मानित किया जायेगा।

यूपी थाईयोगाआर्ट (स्पोर्ट्स)एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने इस मौके पर बताया कि प्रतियोगिता में साल 2017-18 के लिए बेस्ट वारियर आफ द ईयर, बेस्ट योगा मास्टर, बेस्ट नर्व मास्टर, बेस्ट एयरिंग मास्टर, बेस्ट पचिंग मास्टर, बेस्ट किंकिंग मास्टर, बेस्ट फाइटिंग मास्टर, बेस्ट ग्रैपलिंग मास्टर, बेस्ट ब्रेकिंग मास्टर, बेस्ट वेपन मास्टर एवं बेस्ट काता मास्टर आदि विधाओं में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  प्रतियोगिता का उद्घाटन आठ दिसम्बर को दोपहर 12 बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में मुख्य अतिथि  श्रीमती स्वाति सिंह (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) व पंकज सिंह (विधायक, नोएडा) एवं विशिष्ट अतिथि आरएन सिंह (उपनिदेशक खेल, यूपी खेल निदेशालय), जितेंद्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, लखनऊ) व सूरज श्रीवास्तव (सीए व सोशल वर्कर) करेंगे। 

प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह नौ दिसम्बर को शाम तीन बजे होगा। इस दौरान मुख्य अतिथि चेतन चौहान (खेल मंत्री, प्रदेश सरकार), बृजेश पाठक (कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार), आनन्देष्वर पांडेय (महासचिव, यूपी ओलम्पिक एसोसिएशन), अनिल बनौधा (संयुक्त खेल निदेशक, यूपी खेल निदेशालय) एवं विशिष्ट अतिथि आरकेएस राठौर (आईपीएस) व विकास शर्मा (पीसीएस) होंगे।

टूर्नामेंट के लिए चयनित यूपी की टीम इस प्रकार है-

सेमीफिन (14-19 किलोग्राम): आशीष जैसवाल अब्दुल, फिन (20-24 किलोग्राम), फिन (20-24 किलोग्राम): मोयेज़ खान, रितुराज सिंह, शादान खान, धर्मेन्द्र मोर्या, अभय प्रताप, लाइट फ्लाई (25-29 किलोग्राम):शुभम मोर्य, प्रिंस जैसवाल, राजदीप सिंह, जैदाब्दीन, रोहित लाल मोर्य, प्रज्ञा आर्या, शिवम वाल्मीकि, सारिफ हामिद, फ्लाई (30-34 किलोग्राम): अनन्या सिंह, अमरदीप सिंह, राघवेन्द्र सिंह, मो.फैजान, सरिता देवी, ईश गुप्ता, तनिष्का, मानस पाण्डेय, कनिष्का शर्मा, बैंटम (35-39 किलोग्राम):  मो.अरफ़ाज खान, अजय मोर्य, मो.अरशद अंसारी, श्यामजी गुप्ता, रामजी गुप्ता, संमायरा खान, फेदर (40-44 किलोग्राम): अनामिका सिंह, जाग्रति सिंह, शिवेश गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शिवम् वाल्मीकि, लाइट (45-49 किलोग्राम): जय शंकर, शिखा पाण्डेय, प्रज्ञा सिंह, स्नेह गुप्ता, आशीष सिंह, सारिम शाह, लाइट वेल्टर (50-54 किलोग्राम): तनु सिंह, अर्श इसरार, प्रियंका मिश्र, अनूप शिल्पकार, आकाश शिल्पकार, शोभित मिश्र, वेल्टर (55-59 किलोग्राम):आसिफ खान, लाइट मिडिल (60-64 किलोग्राम): ऋषभ मिश्र, हर्ष श्रीवास्तव।

Related Articles

Back to top button