स्पोर्ट्स

पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में पूरे किए सबसे तेज 1,000 रन

शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने वनडे इंटरनेशनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 28 साल के इस बल्लेबाज ने वनडे में सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने का कारनामा किया है.

जमान ने रविवार को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 20 रन बनाते ही वनडे करियर में हजार रन पूर कर लिये. इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम वनडे पारियों में हजार रन पूरे करने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.

जमान ने वनडे की अपनी महज 18वीं पारी में 1,000 रन के आंकड़े को छुआ. वनडे में सबसे पहले विव रिचर्ड्स ने हजार रन पूरे किए थे. उन्होंने जनवरी 1980 में 21वीं पारी खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी.

शुक्रवार को सीरीज के चौथे वनडे में जमान ने 156 गेंदों में नाबाद 210 रनों की पारी खेली थी. वे वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन चुके हैं.

वनडे में सबसे तेज 1,000 रन

1. फखर जमान (पाकिस्तान) मैच 18, पारी 18

2. विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज): मैच 22, पारी 21

3. केविन पीटरसन (इंग्लैंड): मैच 27, पारी 21

4. जोनाथन ट्रॉट (इंग्लैंड): मैच 21, पारी 21

5. क्विंटन डि कॉक (साउथ अफ्रीका): मैच 21, पारी 21

6. बाबर आजम (पाकिस्तान): मैच 21, पारी 21

-फखर जमान की वनडे में अब तक 18 पारियां-

31, 50, 57, 114, 43, 11, 29, 17, 48, 82*, 2, 54, 12, 60, 117*, 43*, 210*, 85 रन

Related Articles

Back to top button