स्पोर्ट्स

पाकिस्तान का यह स्टार बल्लेबाज निकला गांजे का नसेड़ी, लग सकता है लंबा बैन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हमेशा किसी न किसी तरह से चर्चा आते रहते है। कभी कोई स्पॉट फिक्सिंग के मामले में तो कभी शादी के चक्कर में कभी क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड में मामले में लेकिन इस बार किसी और मामले में एक खिलाड़ी सुर्खियों में आया है।

दरअसल आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद चर्चा में आ गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह गांजे का उपयोग करते थे इस कारण अब इन पर लंबा प्रतिबंध लग सकता है।

खबरों के अनुसार आपको बता दें कि पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी अहमद शहजाद जो डोप टेस्ट में फेल हुए हैं। उन पर गांजे के रूप में लंबा प्रतिबंध लगने की आशंका जताई जा रही है। हालाँकि ये अभी महज 26 साल के ही है इस कारण कैरियर बहुत बाकी है।

इस पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी ने अब तक अपने करियर में कुल 13 टेस्ट, 78 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें सभी प्रारूपों में उन्होंने शतक बनाए हैं। लेकिन अब खबर अच्छी नहीं है क्योंकि इन पर गांजे का सेवन करने के मामले में लंबे समय के लिए प्रतिबंध लग सकता है।

Related Articles

Back to top button