अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़ब्रेकिंग

पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया मुम्बई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद

इस्लामाबाद : मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को बुधवार को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। हाफिज को लाहौर से गुजरांवाला जाते वक्त काउंटर टेररिजम विभाग ने गिरफ्तार किया। खास बात है यह है कि सईद की गिरफ्तारी आतंकी फंडिंग के आरोप में हुई है।हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि हाफिज पर पहले भी ऐक्शन लिए जाने का ड्रामा किया चुका है, लेकिन उसके खिलाफ प्रभावी कदम कभी नहीं उठाया गया। इस बीच, यह भी कहा जा रहा है कि आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्तान दुनिया को भ्रम में रखने के लिए भी यह कार्रवाई कर रहा है। दरअसल, पाकिस्तान को फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) से ब्लैक लिस्ट होने का डर सता रहा है। आतंकवादरोधी विभाग (सीटीडी) ने सईद को उस समय गिरफ्तार किया जब वह टेरर फंडिंग से संबंधित एक मामले में अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था।

सीटीडी अधिकारी इस गिरफ्तारी के संबंध में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सकते हैं। लाहौर स्थित आतंकवादरोधी अदालत (एटीएस) ने सोमवार को सईद तथा तीन अन्य को एक मदरसे की भूमि को अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने के एक मामले में जमानत दी थी। गौरतलब है कि आर्थिक रूप से खस्ता हाल पाकिस्तान किसी तरह की पाबंदी झेल पाने की स्थिति में नहीं है, इसलिए वह न चाहते हुए भी खुद के पाले-पोसे आतंकियों पर कार्रवाई का दिखावा करने पर मजबूर है। हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र संघ ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया हुआ है। अमेरिका भी उसे अपनी तरफ से वैश्विक आतंकवादी घोषित करते हुए भारी-भरकम इनाम भी रखा है।

Related Articles

Back to top button