National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

पाक गृहमंत्री से नहीं मिलेंगे राजनाथ सिंह

Home-ministerनई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार का कड़ा रुख जारी है। विदेश सचिव स्तर की वार्ता टालने के बाद अब गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया है कि नेपाल में होने वाली सार्क देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में वे पाकिस्तानी गृहमंत्री से मुलाकात नहीं करेंगे। मीडिया में इस तरह की अपुष्ट खबरें चल रही थीं कि राजनाथ सिंह पाकिस्तान के गृहमंत्री से मुलाकात करेंगे। अब राजनाथ ने आज सुबह ट्वीट कर इस खबर को निराधार बताया। उन्होंने लिखा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर काबू नहीं पा लेता, उसके साथ किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। दोनों देशों के बीच शांति बहाली के लिए सही माहौल बनाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है। गृहमंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि सिंह का यह दृढ़ मत है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते। कार्यालय ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद और हिंसा नहीं रोकता, तब तक कोई वार्ता संभव नहीं है। गृहमंत्री दक्षेस सम्मेलन में शामिल होने के लिए 18 और 19 दिसंबर को नेपाल यात्रा पर जाएंगे। (एजेंसी)

Related Articles

Back to top button