राज्यराष्ट्रीय

पाक वार्ता निलंबित करने पर उमर ने सरकार पर साधा निशाना

omar_abdullahनई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के लोगों के साथ मुलाकात को लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत निलंबित करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत ने वार्ता की बहाली के लिए मुश्किल आयाम तय कर दिया है। राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के साथ वार्ता की बहाली की मांग करते हुए पारित प्रस्ताव सहित कई मुद्दों पर बातचीत करते हुए उमर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ वार्ता का निलंबित होना जम्मू-कश्मीर के लिए हौसला पस्त करने वाला है। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के मिशन 44 पर कटाक्ष करते हुए उमर ने कहा कि यह लव जेहाद की तरह हिंदी सिनेमा का एक सुंदर संवाद है। उन्होंने समाचार चौनल हेडलाइंस टुडे पर प्रसारित होने वाले करण थापर के कार्यक्रम नथिंग बट ट्रुथ में कहा, भाजपा अलगाववादियों के साथ नजदीकी बढ़ाने का प्रयास कर रही है ताकि वे कुछ सीटों पर चुनाव के बहिष्कार के आहवान का फायदा उठा सके और बुनियादी तौर पर ये सीटें अपने खाते में डाल सके। परंतु 44 की संख्या दूर की कौड़ी है। पाकिस्तान के साथ बातचीत के रद्द होने पर उमर ने कहा, यह मुख्य रूप से लोगों को हतोत्साहित करने वाला है क्योंकि आखिरकार हमें तो बातचीत से समाधान निकलते देखना है। यहां 25 वर्षों से हिंसा रही है, युद्ध हुए हैं, संघर्ष हुए लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। उमर ने कहा, हम समाधान के सबसे करीब संवाद के जरिए ही पहुंचे।

Related Articles

Back to top button