अजब-गजब

पागल का ऑपरेशन कर पेट से निकाले बोल्ट, चाकू, नेल कटर समेत पांच किलो धातु के 452 सामान

गांधीनगर : अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर एक व्यक्ति के पेट से लोहे के बोल्ट, चाकू, नेल-कटर समेत लगभग पांच किलोग्राम धातु के सामान निकाले हैं। अस्पताल के अधीक्षक एम एम प्रभाकर ने आज यूएनआई को बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त लगभग 28 साल के इस युवक को सांस लेने में तकलीफ के बाद चार दिन पहले यहां मानसिक अस्पताल से भेजा गया था।

जांच के बाद डाक्टरों ने उसकी श्वांस नली से पहले धातु का एक सामान निकाला। बाद में उसने पेट दर्द की शिकायत शुरू कर दी तो ऑपरेशन कर 452 ऐसी चीजे जिनमें चाकू, नेल-कटर और नट बोल्ट आदि शामिल हैं, को निकाला गया जिनका वजन कुल मिला कर लगभग पांच किलो था। उन्होंने बताया कि ऐसी चीजों को खाने अथवा निगलने की अादत एक विशेष प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को होती है। वह भविष्य में फिर ऐसी चीजें न खाये, इसके लिए मानसिक इलाज जरूरी है।

Related Articles

Back to top button