अन्तर्राष्ट्रीयशख्सियत

पायलट ने पत्‍नी को मैसेज भेजकर धमकाया ‘अगर छोड़ा तो प्लेन क्रैश कर दूंगा’

105767-467233-plane-flyingदस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: इटली के पायलट ने पत्नी के छोड़े जाने की धमकी के मद्देनजर 200 पैसेंजर वाले विमान को क्रैश करने की धमकी दे डाली। यह विमान रोम से जापान जा रहा था। लेकिन किसी अनहोनी के होने से कुछ मिनट पहले ही पुलिस ने इसे टाल दिया। पुलिस की मदद से पायलट को विमान उड़ाने से पहले ही उतार दिया गया। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है और उसका दिमागी इलाज चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक पायलट और उसकी पत्नी का झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे छोड़ने की धमकी दी थी

 इटली निवासी एक पायलट की पत्नी ने उसे छोड़ने की धमकी दी थी। इस बात से नाराज होकर पायलट ने पत्नी के मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा कि अगर वो उसे छोड़कर गई तो वह 200 यात्रियों के साथ रोम से जापान जाने वाले विमान को क्रैश कर खुद भी जान दे देगा।

पति के मैसेज को देखकर पत्नी घबरा गई और उसने तुरंत फियूमिसिनो एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों और पुलिस को अलर्ट किया। 11 घंटे बाद पायलट को एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया। विमान के यात्रियों को इस बारे में पता चलने से पहले ही एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पायलट बदल दिया। ये घटना पिछले साल जनवरी में हुई थी

Related Articles

Back to top button