Lifestyle News - जीवनशैली

पिएं मिट्टी के घड़े का पानी, मिलेंगे ये 10 चमत्कारिक लाभ

गर्मियां आते ही ठंडा-ठंडा पानी पीने का ही मन करता है. ऐसे में मिट्टी के घड़े यानि मटके के पानी से बेस्ट और कुछ नहीं. गर्मी में मटके का पानी जितना ठंडा और आरामदायक लगता है, सेहत के लिए उतना ही लाभकारी भी होता है. आइए हम आपको बताते हैं कि क्या हैं मटके का पानी पीने के फायदे.

– मिट्टी के घड़े का पानी ठंडक तो पहुंचाता ही है साथ ही यह पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है.
– गैस्ट्रिक और एसिडिटी की शिकायत दूर होती है.
– घड़े का पानी पीने से शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का स्तर भी बढ़ता है.
– मटके का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म भी अच्छा रहता है.
– मिट्टी के घड़े यानी मटके में रोगों को हरनेवाले गुण भरपूर होते हैं.
– इसमें मौजूद तत्व पानी की अशुद्ध‍ियों को दूर करते हैं.
– इसे पीने से हमारे शरीर को जरूरी मिंरल्स भी मिलते हैं.
– चूंकि मटके का पानी प्राकृतिक तौर पर ठंडा होता है, इसकी ठंडक शरीर को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाती है.
– सर्दी-जुकाम, गले में दर्द जैसी कोई भी शिकायत नहीं होती है.
– इतना ही नही बल्कि मटके का पानी सनस्ट्रोक से भी बचाता है.

Related Articles

Back to top button