ज्ञान भंडार

पीएम मोदी की रैली की तैयारी

अगरतला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में चुनावी रैली को संबोधित कर सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) श्री मोदी की यात्रा के दौरान राज्य के दो हिस्सों में कम से कम दो रैलियां आयोजित करने की तैयारी चल रही है। भाजपा की बूथ स्तर की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव ने संकेत दिया कि पार्टी चुनाव की तैयारी कर रही है और प्रधानमंत्री के त्रिपुरा दौरे के दौरान विशाल रैली का आयोजन करेगी।
उन्होंने कहा कि संगठन को निचले स्तर पर मजबूत किया जा रहा है और पार्टी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर मतदाताओं से मिलेंगे। श्री देब ने कहा बूथ स्तर के नेताओं को उनके इलाकों पर और प्रत्येक मतदाताओं के साथ बातचीत करने के अलावा नियमित राजनीतिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा केन्द्रीय मंत्रियों और नेताओं का राज्य में आना शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को केन्द्र सरकार की हर कल्याणकारी योजना का ग्राम स्तर तक प्रचार करने और त्रिपुरा में वाम मोर्चा सरकार की विफलता के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button