Crime News - अपराधदिल्ली

पुलिस ने टिल्लू गैंग के तीन बदमाशों को दबोचा


नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अचानक गोलियों की आवाज गूंजने से दहशत फैल गई। दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और टिल्लू गैंग के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में टिल्लू गैंग का एक बदमाश घायल हो गया, जिसका इलाज पुलिस की देखरेख में चल रहा है। मामला दिल्ली अलीपुर इलाके की है, जहां मुखमेलपुर गांव के पास बुधवार सुबह के पांच बजे पुस्ता रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच शूटआउट हुआ। दरअसल, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि सुबह के वक्त टिल्लू गैंग के दो गुर्गे स्कूटी से कहीं जाने वाले हैं। जानकारी के बाद पुलिस इलाके में घेराबंदी कर ली, जैसे ही पुलिस ने स्कूटी सवार दोनों बदमाशों को रोकना चाहा, बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

इस दौरान दो गोली पुलिस के जवानों की बुलेटप्रूफ जैकेट पर जाकर लगी, जिससे वे बच गए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पांव में गोली लगी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया, उसका दूसरा साथी भी पकड़ा गया। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, स्पेशल सेल की टीम ने सूचना के आधार पर मंजीत नामक बदमाश को बीते मंगलवार रात कंझावला से गिरफ्तार किया था। उसी ने खुलासा किया कि उसके दो साथी सुबह 5 बजे मुखमेलपुर गांव के पास पुश्ते रोड से स्कूटी पर जाएंगे। उसी के बाद पुलिस ने शातिर बदमाश नितेश और महेश उर्फ भूमि को पकड़ लिया, पुलिस कई दिनों से इनकी तलाश में थे।

Related Articles

Back to top button