व्यापार

पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही लगातार वृद्धि

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले एक माह से तेजी जारी है जिससे आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ता जा रहा है.एक माह में पेट्रोल के दाम 2.5 रुपए से ज्यादा बढ़ गए है. विशेषज्ञों के अनुसार फिलहाल राहत मिलने की भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है.यह सब कच्चे तेल के दाम बढ़ने से हुआ है.पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही लगातार वृद्धि

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम पिछले एक महीने में 69.35 रुपये से बढ़कर 71.89 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गए . जबकि चेन्नई में कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं. यहां एक महीने में कीमत 2.68 रुपये बढ़कर 74.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है.अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने और भारतीय रुपये में आई कमजोरी के कारण ईंधन के भाव बढ़े हैं .

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव पहले ही तीन साल के ऊपरी स्तर पर है, इस बीच कई एजेंसियों ने वर्ष 2018 के लिए कच्चे तेल के औसत भाव के अनुमान में वृद्धि कर दी है .अब 2018 में ब्रेंट क्रूड का औसत भाव 64 डॉलर और WTI क्रूड का औसत भाव 60 डॉलर रहने का अनुमान लगाया है. इस कारण पेट्रोल का भाव 85 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचने की आशंका है .

Related Articles

Back to top button