BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदिल्ली

पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने, पूछा- यही हैं अच्छे दिन

 

नई दिल्ली : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जारी रिकॉर्ड बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है, और उनके पुराने बयानों का एक वीडियो साझा करते हुए कहा,कि “देश की गंभीर अर्थव्यवस्था” पर ध्यान दीजिए| वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जो वीडियो साझा किया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं, ”जिस प्रकार से पेट्रोल के दाम बढ़ा दिये ये दिल्ली सरकार की शासन चलाने की नाकामयाबी का सबूत है| देश की जनता के अंदर भारी आक्रोश है, और इसके कारण जनता पर बोझ पड़ने वाला है| “मैं आशा करूंगा की प्रधानमंत्री जी देश की स्थिति को गंभीरता से लें और जो दाम बढ़ाए गये हैं, वो वापस लें| आपको बता दें, की ये वीडियो तब की है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे|

तब केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी| अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं, और कांग्रेस विपक्ष में है| ऐसे में पार्टी उनपर हमला करने से नहीं चूक रही है| सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, आसमान छूती पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतें, इतिहास में सबसे ज़्यादा, किसान, गृहस्थी, आम आदमी-सब परेशान, पिछले दो महीनों में ही “|दिल्ली में” पेट्रोल की क़ीमतें 2.80/लीटर बढ़ी, डीज़ल की क़ीमतें 2.60/लीटर बढ़ी मोदी जी, क्या ये हैं अच्छे दिन है | आज दिल्ली= में पेट्रोल 22 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 78 रुपये 52 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 70 रुपये 21 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर पहुंच गई| कोलकाता= में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे की बढ़ोतरी की गई| आज शहर में 81 रुपये 44 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल और 73 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर डीजल बिक रहा है|
मुंबई = में पेट्रोल आज 85 रुपये 93 पैसे प्रति लीटर और डीजल 74 रुपये 54 पैसे प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है| डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है| क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है|

Related Articles

Back to top button