फीचर्डराष्ट्रीय

पेट्रोल 10 रुपये सस्ता, बिजली का बिल आधा करने का दावा

गुजरात चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र

गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने यह घोषणापत्र जारी करते हुए खुशहाली इंडेक्स को इसका मुख्य हिस्सा बताया। घोषणापत्र में राज्य में अल्पसंख्यक आयोग बनाने का वादा किया गया है। साथ ही किसानों से फसल बोने से पहले ही न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वादा भी किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गुजरात की जनता को पेट्रोल-डीजल के दाम 10 रुपए तक कम करने का वादा किया है। इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे राज्य में बिजली का बिल आधा कर देंगे।

कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी की तर्ज पर गुजरात के युवाओं से वादा किया है कि सत्ता में आने पर वे हायर एजुकेशन के छात्रों को स्मार्ट फोन और लैपटॉप बांटेंगे।इसके अलावा कांग्रेस ने सरदार पटेल यूनिवर्सल हेल्थ केयर कार्ड का ऐलान किया है, जिसमें गरीब जनता को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कांग्रेस का कहना है कि उनकी कमेटी अगस्त से ही घोषणापत्र तैयार कर रही थी। मधुसूदन मिस्त्री इस कमेटी के चेयरमैन हैं, जबकि सैम पित्रौदा और दीपक बाबरिया इस कमेटी के सदस्य हैं।

Related Articles

Back to top button