Uncategorized

पैकेट खोल खाना खाते जमाटो के डिलिवरी बॉय का विडियो वायरल

नई दिल्ली : फूड डिलिवरी कंपनी जमाटो ने अपने एक डिलिवरी बॉय की हरकतों को एक असामान्य घटना करार दिया। कंपनी के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक ब्लॉग लिखकर बताया कि कंपनी ने उस व्यक्ति को हटा दिया है। गोयल ने ब्लॉग में लिखा, हमने उस व्यक्ति से लंबी बातचीत की और उसे अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया। उन्होंने कहा कि जमाटो की नीति है कि खाने के पैकेट से छेड़छाड़ की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी आगे से नए तरीके की पैकेजिंग करेगी ताकि इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सके। कंपनी के फाउंडर ने कहा कि कंपनी की जांच में पता चला है कि यह घटना मदुरई की है।उन्होंने एक ब्लॉग में लिखा, जमाटो के टी-शर्ट में एक डिलिवरी एग्जिक्युटिव के पास जमाटो का डिलिवरी बैग है। वह पैकेट खोलकर खाना खा रहा है और उसे दोबारा बंद कर डिलिवरी बैग में रख रहा है। इस विडियो से पता चलता है कि वह डिलिवरी के लिए जा रहा था और रास्ते में यूजर्स को डिलिवरी के लिए जा रहा भोजन उसने खाया। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की खबरों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर डिलिवरी बैग से खाने के पैकेट निकालर खाकर उसे दोबारा बैग में रख रहा है। ढाई मिनट से ज्यादा के इस विडियो को किसी ने अपनी छत से शूट किया है। जमाटो का यह डिलिवरी ब्वाॅय सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर पैकेट के खाना खा-खा कर दोबारा डिलिवरी बैग में रख रहा है। इस विडियो के सार्वजनिक होने से जमाटो की खूब किरकरी हो रही है। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इसके लिए कंपनी को जमकर लताड़ लगाई है।

 

Related Articles

Back to top button