BREAKING NEWSInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को सबसे बड़ा पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’

मोदी को पर्यावरण के लिए यूएन का ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ और कोच्चि एयरपोर्ट को सस्टेनेबल एनर्जी के लिए अवॉर्ड


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त राष्ट्र ने सबसे बड़े पर्यावरण सम्मान ‘चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ से नवाजा है। यह सम्मान उन्हें पॉलिसी लीडरशिप कैटिगरी में दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को भी यह सम्मान दिया गया है। पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों को यह सम्मान इंटरनैशनल सोलर अलायंस और पर्यावरण के मोर्चे पर कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए दिया गया है। यूनाइटेड नेशन ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को पर्यावरण के लिए वैश्विक समझौते करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2022 तक प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह खत्म करने की शपथ के लिए इस सम्मान से नवाजा गया है। भारत के लिए दूसरी सम्मान की बात है कि केरल के कोच्चि इंटरनैशनल एयरपोर्ट को भी सस्टेनेबल एनर्जी (नवीकरणीय ऊर्जा) के दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है। कोच्चि इंटरनैशनल एयरपोर्ट दुनिया को बता रहा है कि वैश्विक आंदोलन के हमारे सतत विस्तार नेटवर्क को पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना है। इस दौरान कहा गया है कि क्योंकि समाज की गति में वृद्धि जारी है, ऐसे में दुनिया का पहला पूर्ण सौर संचालित हवाई अड्डा इस बात का प्रमाण है कि ग्रीन बिजनेस ही अच्छा व्यापार है। इसके अलावा चीन के जिनजिआंग ग्रीन रूरल प्रोग्राम को भी यूएन में सम्मानित किया गया है। पूर्वी चीन स्थित बेहद गंदी नदी को साफ करने के लिए यह सम्मन दिया गया है। साथ ही साइंस और इनोवेशन कैटिगरी में Beyond Meat and Impossible Foods को संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया है।

Related Articles

Back to top button