BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड

प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों के साथ मनाई दीपावली, अपने हाथ से खिलाई मिठाई

  • मोदी ने की सेना के जवानों की सराहना, कहा कि उनके समर्पण की वजह से ही देश की जनता सुरक्षित


देहरादून : प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार भी दीवाली के मौके पर देश की सुरक्षा में तैनात सेना और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की। उत्तरकाशी के हर्षिल इलाके में वह करीब डेढ़ घंटे तक जवानों के साथ रहे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से कहा कि उनके समर्पण की वजह से ही देश की सवा सौ करोड़ जनता का भविष्य और उनके सपने सुरक्षित हैं। जवानों से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन भी किए। प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को अपने हाथ से दीवाली की मिठाई भी खिलाई। इस मौके पर मोदी कहा, दीपावली प्रकाश का उत्सव है, यह अच्छाई की रोशनी फैलाता है और भय को खत्म करता है। जवान अपनी प्रतिबद्धता एवं अनुशासन से लोगों में सुरक्षा और निडरता का भाव पैदा करने में मदद करते हैं। प्रधानमंत्री ने याद किया कि वह दीपावली पर तब से सैनिकों से मिलने आ रहे हैं जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने आईटीबीपी के जवानों के साथ एक साल पहले हुई बातचीत का भी जिक्र किया जब वह कैलाश मानसरोवर यात्रा का हिस्सा बने थे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल दीवाली जवानों के साथ मनाते हैं। एक दिन पहले ही जब इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने उनसे पूछा था कि वह दीवाली कहां मनाएंगे तो पीएम ने कहा था कि वह जवानों के बीच दीवाली मनाएंगे और इसकी तस्वीरें उन्हें शाम को भेजेंगे। नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के सभी लोगों को दीवाली की बधाई देते हुए हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट किया। इज़राइली प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, इज़राइल के लोगों की ओर से, मैं अपने प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं देना चाहता हूं। रोशनी के इस चमकदार त्योहार से आपको खुशी और समृद्धि मिले। हमें बेहद ख़ुशी होगी अगर आप इस ट्वीट का उत्तर, उस शहर के नाम से दें, जहां आप यह त्योहार मना रहे हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वह सेना के जवानों के साथ बुधवार को दीवाली मनाएंगे और अपने अनुभवों की तस्वीरें साझा करेंगे। पीएम मोदी ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से दीवाली की शुभकामनाओं के जवाब में कहा, बीबी, मेरे प्यारे दोस्त, दीवाली की शुभकामनाओं के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। हर साल मैं अपने सीमावर्ती इलाके में जाता हूं और अपने जवानों को हैरान करता हूं। इस साल भी बहादुर जवानों के साथ मनाऊंगा, उनके साथ वक्त गुजारना खास होता है। उन्होंने कहा कि वह बुधवार की शाम तस्वीरें भी साझा करेंगे। इससे पहले सरकार के सूत्रों ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री बुधवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा करेंगे।

Related Articles

Back to top button