उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

प्रयागराज के हंडिया व अंदावा में नकली शराब बनाने का चल रहा था अड्डा

प्रयागराज : सक्रिय आबकारी विभाग की टीम ने खपटिहा गांव के एक मकान में दबिश दी। नकली शराब बना रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन भाग निकले। मकान के तहखाने में करीब 50 लाख रुपये की अवैध शराब, रैपर, केमिकल और उपकरण जब्त किए गए। हंडिया थाने में एफआइआर दर्ज हुई। वहीं अंदावा में भी नकली शराब बनाया जा रहा था। दबिश देकर माल तो बरामद कर लिया गया पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। जिला आबकारी अधिकारी संदीप विहारी मॉडवेल ने निरीक्षक इंद्रजीत गर्ग, विजय शुक्ला, मानवेंद्र सिंह आदि के साथ सैदाबाद से सरिया जाने वाले मार्ग पर सराय सिविल गांव (खपटिहा) में मक्खन लाल जायसवाल के घर और निकट स्थित दुकान में छापा मारा। मकान में मक्खन लाल जायसवाल को अमोरा गांव के समर बहादुर, लाल बहादुर तथा उस्मापुर गांव के राजेंद्र कुमार के साथ पकड़ लिया गया। काशीनाथ जायसवाल समेत तीन लोग भाग गए। टीम ने तहखाने से 18 गैलनों में भरी 900 लीटर स्प्रिट, सात खाली गैलन, विभिन्न ब्रांड की शराब के 15 सौ रैपर, 314 शीशी तैयार शराब, दो बोरियों मे 402 खाली शीशी, करीब छह हजार ढक्कन, एक बोतल फ्लेवर और एक मोपेड को जब्त कर लिया गया। पुलिस मौके से पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मक्खन लाल बरसों से नकली शराब बनाकर बेचने का धंधा कर रहा था। हंडिया के बाद आबकारी विभाग की टीम ने सरायइनायत क्षेत्र के अंदावा स्थित एक मकान में छापा मारकर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

हालांकि वहां कोई पकड़ा नहीं जा सका है। प्रयागराज मंडल के उप आबकारी आयुक्त एके ङ्क्षसह को मुखबिर ने सूचना दी कि अंदावा के सनसिटी कालोनी में भी मक्खन लाल जायसवाल के मकान में नकली शराब तैयार की जा रही है। उन्होंने आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव, सीओ फूलपुर नवीन कुमार नायक व इंस्पेक्टर सराय इनायत सुरेंद्र पांडेय के साथ छापा मारा तो घर में ताला लगा मिला। ताला तोड़कर अंदर जाने पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब, पैङ्क्षकग मशीन समेत अन्य उपकरण मिले जिनकी कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई। इस मकान में मक्खन लाल का पुत्र विशाल अवैध शराब का धंधा करता है। यह शराब ठेकों, ढाबों और आसपास के गांव में बेची जाती है। आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव की तहरीर पर विकास के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई है। 20 जून को झूंसी के कनिहार गांव में भी विकास जायसवाल का पिता मक्खन लाल अवैध शराब और उपकरण के साथ पकड़ा गया था। मक्खन लाल के दोनों बेटे व दामाद को भी आबकारी पुलिस ने आरोपी बनाया था। तीनों फरार हो गए थे। फूलपुर कोतवाली के बाबूगंज स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का शटर का ताला तोड़ एक लाख 60 हजार कीमत की शराब लूट लिया गया। शनिवार की आधी रात में टवेरा सवार पांच अज्ञात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। इसी बीच ग्रामीणों की नींद खुल गई और वह वहां जब तक पहुंचते, लुटेरे सहसों की तरफ भाग निकले। भागते समय एक पेटी शराब रास्ते में गिर गई, जिससे शराब की सीसी टूट गई। लुटेरों ने अपने साथ सीसीटीवी कैमरा व उसका कंट्रोलर सहित पूरा सिस्टम भी उखाड़ कर ले गए।

Related Articles

Back to top button