राष्ट्रीय

प्रोफेसर के खिलाफ उतरीं लड़कियां, कहा था- लड़की की वर्जिनिटी पर करें गर्व

कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ गया है. मंगलवार को यूनिवर्सिटी में छात्राओं और कुछ छात्रों ने प्रदर्शन किया और प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की. एएनआई के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर युवाओं के दिमाग को प्रभावित कर रहे हैं.

प्रोफेसर के खिलाफ उतरीं लड़कियां, कहा था- लड़की की वर्जिनिटी पर करें गर्वछात्राओं ने कहा कि यहां महिलाओं से घृणा करने वाला माहौल नहीं होना चाहिए. प्रोफेसर कनक सरकार ने फेसबुक पोस्ट में लड़कियों को अपनी वर्जिनिटी पर गर्व करने को कहा था. 20 साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेसर ने लिखा था- ‘वर्जिन दुल्हन सील किए हुए बोतल की तरह होती हैं. क्या आप सील टूटी हुई कोल्ड ड्रिंक की बोतल खरीदना चाहेंगे?’

प्रोफेसर ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था- ‘वर्जिन दूल्हन- क्यों नहीं ? (शिक्षित युवकों के लिए मूल्य आधारित सोशल काउंसिलिंग). कई लड़के मूर्ख रहते हैं. वे पत्नी के तौर पर वर्जिन लड़की से रूबरू नहीं होते. वर्जिन लड़की एक सील किए हुए बोतल या सील पैकेट की तरह है. क्या आप टूटे सील वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल या बिस्किट का पैकेट खरीदने की इच्छा रखते हैं?….’

प्रोफेसर ने यह भी लिखा था- ‘लड़की जन्म के वक्त से ही जैविक रूप से सील होती है, जब तक कि कोई उसे खोले नहीं. वर्जिन पत्नी एक फरिश्ते की तरह होती है. वर्जिन लड़की का मतलब वैल्यू, कल्चर और सेस्शुअल हाइजीन से लैस होना होता है.’

बाद में उन्होंने फेसबुक पोस्ट डिलिट कर दिया था और अकाउंट बंद कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने पोस्ट को फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन करार दिया. हालांकि, पहले सोशल मीडिया पर और अब यूनिवर्सिटी में उन्हें कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि उनकी टीम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से मिलेगी. आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी से भी अपील की है कि वे मामले की जांच करें और आईपीसी के तहत उचित कार्रवाई करें.

Related Articles

Back to top button