व्यापार

फिलिपींस की हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में शा‎मिल जीएमआर

हैदराबाद (एजेंसी)। जीएमआर समूह की एक कंपनी अपनी सहयोगी मनीला की मेगावाइड कंपनी के साथ फिलिपींस में 25 करोड़ डॉलर के क्लार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल निर्माण परियोजना की दौड़ में शामिल है। परिवहन विभाग और बेसेस कन्वर्सन ऐंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीसीडीए) के बयान के मुताबिक क्लार्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की डिजाइन, इंजीनियरिंग और निर्माण के लिए सात कंपनियों ने बोली दस्तावेज जमा किए हैं।

फिलिपींस की हवाई अड्डा परियोजना की दौड़ में शा‎मिल जीएमआर

बीसीडीए ने कहा कि जिन कंपनियों ने बोली के दस्तावेज जमा किए हैं, उनमें चाइना स्टेट कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, चाइना हार्बर इंजीनियरिंग लिमिटेड, सिनोहाइड्रो कॉरपोरेशन, जीएमआर-मेगावाइड का संयुक्त उद्यम, डीडीटी कॉन्सट्रेक्ट, आर-2 बिल्डर्स इंक और टोकविंग कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button