BREAKING NEWSEntertainment News -मनोरंजन

फिल्म छपाक को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ा झटका, 15 जनवरी से स्क्रीनिंग पर रोक

नई दिल्ली : दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ की वास्तविक पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को बिना श्रेय दिए फिल्म के प्रदर्शन पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने रोक लगा दी है। अपर्णा भट्ट ने वास्तविक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कानूनी लड़ाई लड़ी थी। न्यायाधीश प्रतिभा एम. सिंह ने निर्देश दिया कि यह प्रतिबंध 15 जनवरी से मल्टीप्लेक्स और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स पर लागू हो जाएगा, वहीं अन्य माध्यमों पर यह रोक 17 जनवरी से लागू होगी। गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘छपाक’ के फिल्म निर्माताओं को वकील अपर्णा भट को क्रेडिट देने का फैसला सुनाया था। फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने ट्रायल कोर्ट द्वारा पीड़िता की वकील अपर्णा भट्ट को फिल्म में श्रेय दिए जाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया था।

वहीं शुक्रवार को सुनवाई के दौरान निर्माताओं ने हाईकोर्ट में कहा था कि भट्ट के पास फिल्म में श्रेय पाने का कोई भी कानूनी, वैधानिक या संविदात्मक अधिकार नहीं है। फॉक्स स्टार स्टूडियोस की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर और मेघना गुलजार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी कोर्ट में पेश हुए। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। जिसमें एसिड अटैक के बाद लक्ष्मी अग्रवाल के संघर्षों को दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका मालती की किरदार निभाती नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button