स्पोर्ट्स

फुटबॉल के लिए ऐसी दीवानगी कि भूल गया अपना हनीमून

कजान (रूस). रूस में 14 जून से वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के डिफेंडर जोश रिस्डन ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप की तैयारी में व्यस्त होने के कारण उन्होंने अपना हनीमून टाल दिया. रिस्डन ने कहा, ‘हनीमून एक खास पल होता है, लेकिन इस दौरान मेरे लिए कुछ अधिक महत्वपूर्ण है, तो वह है फीफा वर्ल्ड कप. फुटबॉल मेरे लिए जूनून है. मेरी पत्नी ने पूरी तरह से मेरा समर्थन किया है.’ रिस्डन ने कहा, ‘हमारी शादी के बाद मैं वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल हो गया. टूर्नामेंट के बाद हम कुछ सप्ताह साथ में बिताएंगे. मैं अभी बहुत खुश हूं.’ ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम इस बात से बेहद खुश है कि रूस के कजान शहर में पहले प्रशिक्षण सत्र के दौरान 3,000 प्रशंसक मौजूद थे. रूस में 14 जून से फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है. इसके मैच रूस के 11 शहरों के 12 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला 16 जून को फ्रांस से होगा. इसके बाद, 21 जून को उसकी भिड़ंत डेनमार्क से और 26 जून को पेरू से होगी.

Related Articles

Back to top button