स्पोर्ट्स

फेक न्यूज से परेशान है रैना का परिवार व दोस्त, फैंस से की यह अपील

नई दिल्ली : स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। टी 20 और वनडे में सबसे बढिय़ा खिलाडिय़ों में से एक माने जाने वाले रैना वापसी के लिए प्रयासरत हैं। हालांकि वे इस बार इंग्लैंड में होने जा रहे वनडे विश्व कप में नहीं दिखेंगे। रैना फिलहाल अपने खेल के बजाय किसी और कारण से चर्चा में है। दरअसल यूट्यूब पर कुछ शरारती तत्वों ने वीडियो शेयर करते हुए रैना की सडक़ दुर्घटना में मौत की बात कही थी। रैना इस अफवाह से काफी परेशान हो गए और उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर फैंस को इसे नजरअंदाज करने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले कुछ दिनों से यूट्यूब पर मेरी कार ऐक्सिडेंट की फेक खबर फैलाई जा रही है। इस फेक खबर से मेरा परिवार और दोस्त बुरी तरह परेशान हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि इस तरह की खबरों को अनदेखा करें। भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं। जिन यूट्यूब चैनलों ने ऐसी अफवाह उड़ाई है, वे रिपोर्ट किए गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि रैना ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ उसी की धरती पर तीन वनडे खेले थे, जिनमें वे असफल रहे। इसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। रैना ने अब तक 226 वनडे खेले हैं, जिनमें उनके 5615 रन हैं। वे पांच शतक और 36 अर्धशतक लगा चुके हैं। साथ ही रैना के 78 टी20 मैच में 1605 रन हैं।

Related Articles

Back to top button