Crime News - अपराधHealth News - स्वास्थ्यInternational News - अन्तर्राष्ट्रीयState News- राज्यअजब-गजब

फेस ट्रांसप्‍लांट से कैटी को मिली दूसरी जिंदगी, जाने फेस ट्रांसप्‍लांट होता क्या है


ओहियो : अब तक के सबसे लंबी अवधि वाले फेस ट्रांसप्‍लांट सर्जरी के जरिए 21 वर्षीय युवती को दूसरी जिंदगी मिली है। सर्जरी की यह पूरी प्रक्रिया 31 घंटे तक चली जो अपने आप में ऐतिहासिक है। फेस ट्रांसप्‍लांट होने के बाद 21 वर्षीय कैटी स्‍टबलफील्‍ड ने अपने नए जीवन की शुरुआत की। दरअसल 18 साल की उम्र में कैटी ने आत्‍महत्‍या का प्रयास किया था, जिसके एवज में उसे यह कीमत चुकानी पड़ी। किशोरावस्‍था में भावनाओं के जाल में फंस कैटी ने खुद के चेहरे पर गोली मार ली थी | जिसके कारण उसकी आंखें, नाक और मुंह पूरी तरह से खत्‍म हो गया ।

क्‍लीवलैंड क्‍लिनिक के द्वारा पोस्‍ट किए गए वीडियो के अनुसार, जिस अस्‍पताल में कैटी का ऑपरेशन हुआ, वहां उसके चेहरे को डॉक्‍टरों ने 100 फीसद ठीक कर दिया जो किसी जादू से कम नहीं। क्‍लीवलैंड क्‍लिनिक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सर्जरी से पहले तमाम तकनीकों जैसे 3डी प्रिंटिंग और वर्चुअल रियलिटी आदि पर योजना तैयार की गई। इस पूरे सफर में कैटी का साथ उसके परिवार वालों ने दिया। कैटी के पिता रॉब ने बताया, यह सफर चार कदम आगे रहा तो वही दो कदम पीछे भी, लेकिन हमेशा प्रगति करता रहा। 2016 में 21 वर्षीय कैटी को वेटिंग लिस्‍ट में रखा गया था| एक साल बाद जब डोनर उपलब्‍ध हुआ तब डॉक्‍टरों ने अपना काम शुरू कर दिया। इसके साथ ही दुनिया में कैटी चालीवसीं ऐसी इंसान है, जिसका फेस ट्रांसप्‍लांट किया गया। उसकी सर्जरी मई 2017 में की गई और फेस ट्रांसप्‍लांट कराने वाली कैटी अमेरिका की सबसे कम उम्र की युवती बन गई। हालांकि पूरी जिंदगी उसे इलाज व दवाईयों के साथ गुजारना पड़ेगा। इसके अलावा उसे फिजिकल थेरैपी, स्‍पीच थेरैपी आदि की भी मदद लेनी होगी।

Related Articles

Back to top button