स्पोर्ट्स

बंगलादेश की पाकिस्तान पर विस्फोटक जीत

bangladesh winढाका : ओपनर तमीम इकबाल (132) और विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम (106) के शानदार शतकों से बंगलादेश ने छह विकेट पर 329 रन का रिकॉर्ड स्कोर बनाने के बाद पाकिस्तान को शुक्रवार को 250 रन पर ढ़ेर कर पहला वनडे 79 रन से जीत लिया। बंगलादेश ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। बंगलादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तमीम और रहीम ने तीसरे विकेट के लिये 178 रन की बेशकीमती साझेदारी की। तमीम ने 135 गेंदों पर 132 रन में 15 चौके और तीन छक्के लगाये जबकि रहीम ने मात्र 77 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 106 रन ठोक दिये। इन शतकधारियों की बदौलत बंगलादेश ने अपने एकदिवसीय इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 45.2 ओवर में 250 रन पर लुढ़क गयी। पाकिस्तान के नये कप्तान अजहर अली ने हालांकि 72 रन बनाये लेकिन वह अपनी कप्तानी की विजय शुरुआत नहीं कर सके। हारिस सुहैल ने 57, मोहम्मद रिजवान ने 67 और सरफराज अहमद ने 24 रन बनाये। तस्कीन अहमद ने 42 रन पर तीन विकेट और अराफत सन्नी ने 47 रन पर तीन विकेट लिये।
इससे पहले तमीम ने 143 वनडे में अपना छठा शतक बनाया जबकि रहीम का 148 वनडे में यह चौथा शतक था। सौम्य सरकार ने 20, कप्तान शाकिब अल हसन ने 31 और शब्बीर रहमान ने 15 रन बनाये। पाकिस्तान की तरफ से बायें हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुये 10 ओवर में 59 रन देकर चार विकेट लिये। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन से क्लीन चिट पाने के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल की वापसी यादगार नहीं रही और वह 10 ओवर में 74 रन लुटाकर एक भी विकेट नहीं ले पाये।

Related Articles

Back to top button