International News - अन्तर्राष्ट्रीयLifestyle News - जीवनशैली

बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती हैं एक मां

motherलंदन: मां अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करती बल्कि अपने बच्चों को फिट रखने के लिए सब भला-बुरा करती है। ब्रिटेन के मैनचेस्टर में रहने वाला परिवार इन दिनों शहर से दूर एक पहाड़ी इलाके में रह रहा है। जहां मां सारा ब्रिग्स का फिटनेस स्कूल चालू है। सारा ने अपने तीनों बच्चों एलेक्स, एडवर्ड और बेला के जंक फूड खाने पर रोक लगा दी है। मां उन्हें टीवी देखने नहीं देतीं और रोजाना 21 किमी दौड़ा रही हैं, चाहे कड़ी धूप हो या बारिश। ऐसा देख कई लोेगों को लगता है कि सारा बच्चों के साथ सख्ती करती हैं। लेकिन सारा कहती हैं,”यह सब बच्चों की हेल्थ के लिए है। जिस तरह मैं 53 की उम्र में फिट और हेल्दी हूं, वैसा ही उन्हें देखना चाहती हूं। छुट्टियों का मतलब मेरे लिए सागर तट पर 15 दिन बिताना, महंगे मल्टीप्लैक्स मूवीज देखना या घर पर टीवी के सामने लेटे-लेटे जंक फूड खाना कतई नहीं है। इसलिए मैंने शहर से दूर पहाड़ी इलाके में किराए का घर ले रखा है।”
इस इलाके में हफ्ते भर तक कार भी बैन रहती हैं इसलिए सारे काम पैदल ही करने होते हैं। 11 साल का एलेक्स और 7 साल की बेला रोज अपने परिवार के साथ पसंदीदा घूमने की जगह एक झील के किनारे जाते है, जो उनके घर से 10 किमी दूर है। जब बच्चे साइकिल चलाते हैं तब उनकी मां उनके साथ दौड़ती हैं। अगर बीच में से कोई थक जाता है तो उनकी मां उसे हौसला देती हूं उन्हें रुकने नहीं देती हैं। सारा कहती है,”छुटि्टयों का मतलब आलसियों की तरह पड़े रहना नहीं बल्कि रोज एक्टिव रहना है। मैंने जो गलती बचपन में की वह बच्चों को नहीं करने दे सकती। मैं छुटि्टयों में घर पर ही किताबें पढ़ती और जंक फूड खाती रहती थी। या फिर टीवी देखती रहती थी। इसलिए 20 की उम्र में ही बहुत मोटी हो गई थी। मैंने 30 की उम्र में खेलना शुरू किया। दुबली-पतली तो नहीं हुई थी लेकिन एथलीट बॉडी हो गई थी। मैं उन मांओं को रोल मॉडल मानती हूं जो तैराक हैं, रेस में दौड़ चुकी हैं या रग्बी खेलती हैं। मैं चाहती हूं मेरे बच्चे भी इन खेलों में आगे बढ़ें। लोगों को यह सख्ती लगती होगी, लेकिन गहराई से देखें तो पता चलेगा कि मैं गलत नहीं हूं।”

Related Articles

Back to top button