राज्य

बडगाम में CRPF पर ग्रेनेड से हमला, 3 जवानों समेत 4 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमले में 3 जवानों समेत 4 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार रात शुरू हुई एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के मुख्य अभियान कमांडर यासिन इटू उर्फ ‘गजनवी’ सहित उसके तीन आतंकियों के मारे जाने से आतंकी संगठन को एक बड़ा झटका लगा था। मुठभेड़ में दो सेनाकर्मियों की भी मौत हुई थी।

बडगाम में CRPF पर ग्रेनेड से हमला, 3 जवानों समेत 4 लोग घायलजिले के जैनापोरा इलाके के अवनीरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना तथा सीआरपीएफ के विशेष अभियान समूह ने कल रात घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

तलाशी के दौरान आतंकियों ने उनपर गोली चला दी जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई थी। आतंकियों की गोलीबारी में पांच सेना कर्मी घायल हो गए जिनमें से दो की बाद में मौत हो गयी। इससे सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तड़के तक इंतजार किया और आतंकियों पर हमला किया।

पूरी रात रूक रूककर गोलीबारी चलती रही और सुबह अभियान पूरे चरम पर पहुंच गया। वहां घिरे तीनों आतंकियों को मार गिराया गया। उनकी पहचान तकनीकी दक्षता रखने वाले आतंकी इरफान और गजनवी की निजी सुरक्षा में लगे आतंकी उमर के रूप में हुई थी।

पुलिस के अनुसार मध्य कश्मीर के बडगाम जिले का रहने वाले इटू हिज्बुल मुजाहिदीन से लंबे समय से जुड़ा हुआ था और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पिछले साल आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में शुरू हुई अशांति को बनाए रखने में संलिप्त था। उसने संगठन में कई युवाओं की भर्ती भी करायी थी।

 
 
 

Related Articles

Back to top button