अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बदमाशों ने रेलकर्मी के काटे दोनों हाथ, विरोध में दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक जाम

नई दिल्ली : हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात बदमाशों ने दुस्साहसिक घटना को अंजाम देते हुए ड्यूटी पर तैनात रेलवे गेटमैन के दोनों हाथ काट दिए, क्योंकि उसने गेट खोलने से मना कर दिया था। इसके विरोध में साथी रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-चंडीगढ़ ट्रैक को जाम कर दिया है। पूरी घटना राथधाना स्टेशन की है।

 

रविवार रात को फाटक नंबर-19 पर अज्ञात बदमाशों ने तेज धार हथियार से गेटमैन कुंदन पाठक (28) के दोनों हाथ काट दिए। इसके अलावा, बदमाशों ने वहां पर तोड़फोड़ भी की। बदमाश जबरन और गैरकानूनी ढंग से फाटक खोलने के कह रहे थे, लेकिन कुंदन पाठक ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। इससे नाराज बदमाशों ने ऐसी दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया। सुबह जब साथी कर्मचारियों का घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा करते हुए रेलवे ट्रैक जाम कर दिया। बताया जा रहा है कि घटना से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया है। इसके साथ ही साफ़ियाबाद फाटक पर भी जाम लगा दिया है। इसके चलते आम्रपाली एक्सप्रेस, गीता जयंती एक्सप्रेस और शताब्दी समेत कई ट्रेनों को फाटक पर रोका गया है। इसके चलते दिल्ली-चंडीगढ़ जाने वाली सभी गाड़िया रोकी गई हैं। अप्रिय घटना के अंदेशे के चलते घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। कुंदन पाठक को घायल अवस्था में दिल्ली के रोहिणी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने कुंदन के न केवल हाथ काटे, बल्कि गर्दन और पैरों पर धारदार हथियारों से हमला किया है। घटना के बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रविवार रात को तीन बदमाश एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने की स्थिति में गेट खोलने के लिए कहा, जबकि इस दौरान मूरी एक्सप्रेस के आने का समय हो रहा था। इसके चलते कुंदन पाठक सुरक्षा का हवाला देते हुए गेट खोने से मना कर दिया। इससे नाराज बदमाशों ने गेटमैन कुंदन पाठक पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button