टेक्नोलॉजी

बदल गए जियो के सभी प्लान, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों से इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (आईयूसी) लेने के एलान के बाद अपने प्री-पेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी है। यदि आप जियो के ग्राहक हैं और रिचार्ज कराने जा रहे हैं तो आपको नए प्लान के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं।

सबसे पहले आपको बता दें कि कंपनी ने अपने प्लान के साथ आईयूसी (दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए) चार्ज जोड़ा है। दूसरे शब्दों में कहें तो अब सभी रिचार्ज के साथ आपको आईयूसी टॉपअप भी लेना होगा, हालांकि इसकी कीमत आप अपनी जरूरत के हिसाब से तय कर सकते हैं। हालांकि टॉपअप की कीमत आपको फ्री डाटा भी मिल जाएगा।

उदाहरण के लिए 399 रुपये वाले प्लान की शुरुआती कीमत अब 409 रुपये हो गई है जिसमें 399 रुपये प्लान की कीमत है और 10 रुपये आईयूसी चार्ज है। ऐसे में अब 409 रुपये खर्च करने पर आपको 84 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डाटा और जियो से जियो के नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग मिलेगी। वहीं इस प्लान के साथ आपको दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर बात करने के लिए 124 मिनट मिलेंगे। साथ में 10 रुपये के बदले आपको एक जीबी डाटा फ्री में मिलेगा।

अपने रिचार्ज प्लान के साथ अपनी जरूरत के हिसाब से आईयूसी टॉपअप आप ले सकते हैं। आईयूसी टॉपअप वाउचर की कीमत 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये है। 10 रुपये वाले प्लान में 124 मिनट, 20 रुपये वाले में 249 मिनट, 50 में 656 मिनट, 100 में 1,362 मिनट, 500 में 7,012 और 1,000 रुपये वाले टॉपअप में 14,074 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप दूसरी नेटवर्क पर बात करने में कर सकते हैं।

उदाहरण से समझें तो यदि आप 399 रुपये वाला प्लान लेते हैं लेकिन आप दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर ज्यादा बात करते हैं तो आप 1,000 रुपये का प्लान ले सकते हैं। ऐसे में आपको 1,399 रुपये देने होंगे। इस प्लान के रिचार्ज के बाद आप दूसरे नेटवर्क पर 14,074 मिनट बात कर सकेंगे। यही नियम सभी प्लान पर लागू होंगे यानी सभी प्लान के साथ आप जरूरत के हिसाब से आईयूसी प्लान ले सकते हैं।

बता दें जिन लोगों ने पहले से रिचार्ज करा लिया है और उनकी वैलिडिटी बची है तो ऐसे लोगों को दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे नहीं देने होंगे। उदाहरण के तौर पर आप इस फोटो को आप देखिए। इस प्लान की वैधता 26 दिसंबर तक है यानी 26 दिसंबर तक आपको IUC चार्ज नहीं देना होगा। ऐसे में आप दूसरी कंपनी के नेटवर्क पर 26 दिसंबर, 2019 तक फ्री में बात कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें जो लोग 10 अक्टूबर को या इसके बाद रिचार्ज कराते हैं उन्हें ही IUC चार्ज देना होगा। जियो आईयूसी के बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Related Articles

Back to top button