राष्ट्रीयलखनऊ

बर्ड फ्लू से ज्यादा नुकसान होने पर सरकार पशुपालकों की करेगी मदद

rajkishorलखनऊ: अभी तक यूपी स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारी से उभरा भी नहीं था कि अब एक और गंभीर बीमारी बर्ड फ्लू ने प्रदेश में दस्तक दे दी है। अब लोगों के मन में साइन फ्लू के साथ साथ बर्ड फ्लू को लेकर भी मन में डर बैठता जा रहा है। राज्य सरकार भी इस बीमारी से निपटने के लिए भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। इसके बावजूद यदि पशुपालकों को इस बीमारी से ज्यादा नुकसान होता है, तो सरकार उनकी मदद भी करेगी। इसके लिए सभी जिलों के डीएम को अलर्ट कर दिया गया है। यह बात अखिलेश सरकार में पशुधन मंत्री राजकिशोर ने कही। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि अमेठी में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। इसके बाद आसपास के सटे जिले रायबरेली और सुल्तानपुर को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ इन जिलों को संवेदनशील भी घोषित कर दिया है और पशुचिकित्सकों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जिलों में सीडीओ स्तर पर टीमें बनाकर निगरानी करने और बर्ड फ्लू को बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। उनका कहना था कि सभी जिलों में फ्लू की दवाओं की व्यवस्था कर दी गई है। कुक्कुट और पशुपालन करने वाले व्यवसायियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। विभाग उनकी हर संभव मदद करेगा। विभागीय अधिकारियों को बर्ड फ्लू के प्रति जागरुकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ताकि आम जनता में अनावश्यक डर न फैले।

इसके साथ ही यूपी के सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने और बीमारी संबंधी रोजाना की रिपोर्ट पशुपालन निदेशालय में बने कंट्रोल रूम नंबर 0522-2740832 पर भेजने को कहा गया है। उन्‍होंने बताया कि जो व्यवसाय के तौर पर पक्षियों का पालन करते हैं, उन्होंने अपना इंश्योरेंस करवा रखा होगा। इसके अलावा जिन्होंने विभाग की योजनाओं के तहत पक्षियों का पालन किया है। वे सभी प्रशिक्षित होते हैं और समय-समय पर पक्षियों को एंटीबाइटिक देते हैं। ऐसे में उन्हें कम नुकसान होने की आशंका है।

Related Articles

Back to top button