फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

बवाल के बाद लखनऊ में हालात सामान्य

lucknow oldलखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में वक्फ बोर्ड में भ्रष्टाचार और कथित तौर पर इस बोर्ड को खत्म करने पर आमादा नगर विकास मंत्री आजम खां के खिलाफ शुक्रवार को हुए उग्र प्रदर्शन के बाद शनिवार को हालात सामान्य हो चले हैं। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। शहर के वजीरगंज और चौक कोतवाली में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ 1० मामले दर्ज कराए गए हैं। चौक में दर्ज एक मामले में शमील शम्सी और मौलाना अमीर हैदर सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं वजीरगंज में भी दर्ज दो मामले में कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट की गई है। शनिवार को पुराने शहर के हालात सामान्य रहे। रोज की तरह दुकानें खुलीं और लोगों की भीड़ भी देखने का मिली। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। पांडेयगंज चौकी के घायल इंचार्ज लालचंद सरोज को देखने के लिए आईजी सुभाष चंद्रा इस बीच बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। ज्ञात हो कि शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद मौलाना कल्बे जव्वाद के साथ वक्फ बोर्ड में धांधली और अन्य मांगों को लेकर शिया समुदाय के लोगों ने शहीद स्मारक के पास उग्र प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों ने दो दारोगा को पीटकर उनकी सरकारी रिवाल्वर छीनने के साथ ही कई वाहनों में आगजनी और तोडफोड़ की गई थी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था। लाठीचार्ज के दौरान ठाकुरगंज के रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पुलिस शाम को मौलाना कल्बे जव्वाद सहित 8० लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई थी। इसके बाद किसी तरह हालात पर काबू पाया जा सका। देर रात करीब 3 बजे पुलिस ने मौलाना कल्बे जव्वाद और उनके समर्थकों को रिहा कर दिया था। शुक्रवार को हुए उपद्रव के मामले में चौक कोतवाली अब तक 7 और वजीरगंज कोतवाली में 3 मामले दर्ज कराए गए। चौक में 6 मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ और एक मामले में शमील शम्सी और मौलाना अमीर हैदर सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई। यह रिपोर्ट चौकी इंचार्ज रूमी गेट ने दर्ज कराई। वहीं वजीरगंज कोतवाली में भी एक रिपोर्ट वजीरगंज कोतवाली प्रभारी अभिनव सिंह पुंडीर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है। वहीं एसएसआई वजीरगंज हरिओम श्रीवास्तव ने अपने साथ हुई मारपीट और सरकारी रिवाल्वर लूटने के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा घायल चौकी इंचार्ज सरोज की तरफ से दारोगा अवनीश सिंह ने कुछ लोगों के खिलाफ भी नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

Related Articles

Back to top button