अद्धयात्मजीवनशैली

बसंत पंचमी पर वायरल हो रहे हैं बधाई संदेश


ज्योतिष डेस्क : सनातन धर्म के अनुसार हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी कहा जाता है। हिन्दू धर्म का यह काफी महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसमें ज्ञान और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। इस दिन मां सरस्वती की आराधना के साथ सभी को बधाई संदेश भी दिया जाता है। सोशल मीडिया पर जो बधाई संदेश वायरल हो रहे हैं, वह निम्न हैं-
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!

सरस्वती पूजा का ये प्यारा त्योहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार…
वसंत पंचमी की शुभकामनाएं

वीणा लेकर हाथ में,
सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको
हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको
वसंत पंचमी का त्योहार…

सरस्वती को तुम दे दो विदाई, बसंत की अब ऋतु है आई
फूलों से खुशबू लेकर महकती हवा है आई
बागों में बहार है आई, भंवरों की गुंजन है लाई
उड़ रही है पतंग हवा में जैसे तितली यौवन में आई
देखो अब बसंत है आई

हल्के-हल्के से हो बादल, खुला-खुला सा आकाश
मिलकर उड़ाएं पतंग अमन की
आओ फैलाएं खुशियों का पैगाम
हैप्पी वसंत पंचमी

बल बुद्धि विद्या देहु मोहि,
सुनहु सरस्वती मातु
राम सागर अधम को
आश्रय तू ही देदातु
आप सभी को वसंत पंचमी की बधाई

Related Articles

Back to top button